डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

भाकपा पार्टी के नेतृत्व में नगवां क्षेत्र के डोरिया ग्राम में डॉ अम्बेडकर व भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का का किया आयोजन

सोनभद्र। भारत के संविधान निर्मात्री समिति के अध्यक्ष व महान चिंतक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी सोनभद्र के नेतागण जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड आर के शर्मा, जिला सह मंत्री कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा, वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कामरेड बसावन गुप्ता, कामरेड अमरनाथ सूर्य आदि ने नगवां ब्लाक के डोरिया ग्राम में स्थापित डॉ भीमराव अम्बेडकर व शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद डोरिया ग्राम के पूर्व प्रधान कामरेड चन्दन प्रसाद पासवान के गृह सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि केवल राजनीतिक समानता संविधान ने दिया है लेकिन जब तक आर्थिक समानता नहीं होगी राजनीतिक समानता नहीं बनी रह सकेगी, उन्होंने यह भी कहा था कि कितना भी अच्छा संविधान हो किंतु यदि बुरे लोगों के हाथ में हो तो अच्छा संविधान भी बुरा हो जाता है उन्होंने समय रहते देश को आने वाली चुनौतियां से अवगत करा दिया था । आज असमानता की वृद्धि हो रही है गरीब और गरीब हो रहा है और पूंजी केंद्रीय कृत हो रही है सार्वजनिक प्रतिष्ठान बेचे जा रहे हैं संवैधानिक संस्थाओं को भारी खतरा उत्पन्न है और भारतीय संविधान पर भी घोर संकट है आजादी के बाद भारत ने जिस लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपनाया और जो संविधान स्वीकार किया गया उसमें दिए गए अधिकार से वर्तमान पूंजीवादी सांप्रदायिक फासिस्टवादी सरकार देश के गरीबों मजदूरों वंचितों को उनके अधिकारों से वंचित करना चाहती है यह जरूरी है कि देश के आम लोग कमजोर गरीब किसान मजदूर धर्म जात से ऊपर उठकर संवैधानिक संस्थाओं भारतीय संविधान सार्वजनिक संस्थाओं की रक्षा के लिए लामबंद हो और डॉ भीमराव अम्बेडकर और शहीद ए आजम भगत सिंह के सपनों को आगे बढ़ाने का काम सभी तबकों को मिलकर उनके विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ाया जाए।इस अवसर पर गुलाब प्रसाद निडर, राम जनम कुशवाहा, मैनेजर, गुलाब धांगर,कमला प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, राम दुलारे, राम लाल, मुख्तार, दया चेरो , राम दिहल पटेल , इंद्रजीत, कमल प्रसाद आदि सहित दर्जनों की संख्या भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *