युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की जयंती हर्षोल्लाह से मनाई 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की जयंती हर्षोल्लाह से मनाई 

ओबरा सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी के अध्यक्षता में सोमवार को बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्चन कर जयंती हर्षोल्लाह से मनाई गई। श्री सोनी ने बताया कि संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर भारत ही नहीं पूरे राष्ट्र में अपने सर्वोपरि समाजसुधारक कार्यों के लिए प्रसिद्ध रहे। देश को संवैधानिक शक्ति प्रदान करते हुए लोकतंत्र के मजबूती के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने प्रेरणाप्रद विस्तृत उल्लेख संविधान निर्माण कर दिया। जो आदि से अनादि तक देश व समाज को गौरवपूर्ण मार्ग प्रशस्त करने में उपयोगी साबित हो रहा है। संविधान देश का वह गहना है जो भविष्य को निखारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है, देश के हर नागरिक को समान सम्मान और अपनी मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक बनाता है।

“ज्ञान ही शक्ति है” यह केवल एक विचार नहीं, बल्कि अंबेडकर जी का जीवन दर्शन था। उन्होंने सामाजिक विषमता के विरुद्ध संघर्ष किया, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों को संविधान में स्थान दिया। उनका जीवन हमें सिखाता है कि कठिन परिस्थितियों में भी अगर मनुष्य शिक्षा और आत्मबल से जुड़ा रहे, तो वह असंभव को भी संभव बना सकता है। आज उनके दिखाए मार्ग पर चलना, केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि उनके सपनों को साकार करने की दिशा में हमारा संकल्प है। किड्स केयर इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक सत्यपाल तनेजा ने कहा कि बाबा साहब के बताए हुए मार्गों का अनुसरण करके देश को तो सुरक्षित रखा ही जा सकता है इसके साथ-साथ हर वर्ग, जाति, धर्म, पंथ को समानता का अधिकार भी दिलाने का काम किया जाता है, क्योंकि आपके द्वारा सभी वर्ग के प्रति समभाव आपके उच्च विचारों को प्रकट करता है जो आज भी जीवंत है। इसलिए इस पावन दिवस पर संकल्प लेते हुए शिक्षा का प्रसार हम सबको जन-जन तक किया जाना चाहिए। और आर्थिक व मानसिक रूप से सबल बनाने का काम किया जाएगा।इस प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता, प्रशांत जयसवाल, प्रभात पांडे, कुमार सौरभ सिंह, जयप्रकाश सिंह, आकाश केसरी, सुधीर मौर्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *