सुनीता राय
सफल समाचार कुशीनगर
गोरखपुर में आयोजित हुआ ‘फ्रेंडशिप फेस्ट’, ओपन माइक, गेम्स और मनोरंजन ने बांधा समां
गोरखपुर: शहर की युवा ऊर्जा और प्रतिभा को एक मंच देने के उद्देश्य से ‘Hyper Network’ द्वारा प्रस्तुत ‘फ्रेंडशिप फेस्ट’ का आयोजन बड़े ही जोश और उत्साह के साथ बिग डैडी रेस्टोरेंट में किया गया। इस आयोजन में 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया, जिनमें विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल थे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ओपन माइक सेशन, जिसमें युवाओं ने सिंगिंग, डांसिंग, स्टैंड-अप कॉमेडी, कविता और शायरी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। हर प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों और उत्साह के साथ प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
इसके साथ ही, विभिन्न इंटरैक्टिव गेम्स का आयोजन भी किया गया, जिनमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन खेलों ने न केवल मनोरंजन बढ़ाया, बल्कि आपसी सहयोग और टीम भावना को भी प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगितात्मक गतिविधियों में भाग लेने वालों में से 10 प्रतिभागियों को विजेता घोषित कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की खाने-पीने की व्यवस्था भी बेहतरीन रही, जिससे सभी प्रतिभागियों और मेहमानों को एक सम्पूर्ण और आनंददायक अनुभव प्राप्त हुआ।
इस सफल आयोजन के पीछे एक मजबूत और समर्पित टीम का हाथ रहा। जय वर्धन सिंह ने इस कार्यक्रम की संकल्पना की और इसे साकार करने की दिशा में मुख्य भूमिका निभाई। साथ ही, अमन सिंह, शुभम कुमार, अनुराग सिंह और शिवेंद्र सिंह जैसे ऊर्जावान साथियों ने पूरी निष्ठा और सहयोग के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
‘फ्रेंडशिप फेस्ट’ न केवल एक मनोरंजन कार्यक्रम था, बल्कि यह युवाओं के लिए एक रचनात्मक, संवादात्मक और सामूहिक ऊर्जा से भरपूर उत्सव बन गया।
आयोजकों की ओर से यह संदेश दिया गया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे, जिससे गोरखपुर के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और सकारात्मक संवाद के लिए एक सार्थक मंच मिलता रहे।