सफल समाचार
सुनीता राय
तिवारीपुर क्षेत्र के कल्याणपुर वार्ड के पार्षद शिवेंद्र मिश्रा को मुंबई से असलहा मंगाकर जान से मारने की धमकी देने के मामले को भाजपा पार्षदों ने गंभीरता से लिया है। बुधवार को पार्षद सभागार कक्ष में सभी पार्षदों की बैठक हुई।
आरोप है कि वहां रहने वाले प्रदीप सिंह अपने रिश्तेदार मुकेश सिंह सोमवार को सड़क निर्माण निरीक्षण के दौरान धमकी दी और हाथापाई की कोशिश की। पार्षद शिवेंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि मनबढ़ों ने मुंबई से असलहा मंगाकर जान से मारने की धमकी भी दी।
आरोप लगाया कि पहले तो पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। इसके बाद घंटे भर के लिए आरोपी को थाने पर बुलाया और आराम से कानूनी कार्रवाई कर उसे वापस जाने दिया। वापस जाने से उन्हें डर सता रहा है कि कहीं रात-बिरात उनके साथ कोई घटना न हो जाए।
इस संबंध में तिवारीपुर थाना प्रभारी गौरव वर्मा ने बताया है कि पार्षद की तहरीर पर दो आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।