कुशीनगर: लाश दफनाकर कर दर्ज कराई गुमशुदगी…तीन पर केस, दरोगा निलंबित

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

कुशीनगर: लाश दफनाकर कर दर्ज कराई गुमशुदगी…तीन पर केस, दरोगा निलंबित

 

रामकोला। ससुराल से सात मार्च से लापता बताई गई विवाहिता का शव पुलिस टीम ने 40 दिन बाद बृहस्पतिवार को पुरौनी क्षेत्र में छोटी गंडक नदी के किनारे से बरामद किया। पुलिस की जांच में पता चला है कि पति ने रिश्तेदारों की मदद से शव नदी के किनारे दफन किया था

 

इस मामले में आरोपी पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं, विवेचना में लापरवाही पर एसपी ने अहिरौली थाने के दरोगा जुगेश आनंद को निलंबित कर दिया है।

विवाहिता की लाश ससुराल वालों ने रामकोला थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी के किनारे पुरौनी में अपने मौसा की मदद से दफन की थी। बुधवार को पुलिस की पूछताछ में पति ने सच्चाई उगल दी। बृहस्पतिवार को डीएम की अनुमति के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने शव को जमीन से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव बोरे में था। विवाहिता के घर पहुंचे सीओ और फाॅरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूना लिया।

गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र के गांव देउरबीर निवासी राम अवध मौर्या ने बेटी गीता (27) की शादी अहिरौली थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के टोला पोखरियहवां निवासी विशाल मौर्य उर्फ पिंटू के साथ 18 फरवरी वर्ष 2022 को की थी। सात मार्च 2025 को विशाल ने रामअवध को फोन कर बताया कि गीता घर से लापता हो गई है, इसकी सूचना अहिरौली थाने पर दी गई है। उस समय रामअवध दिल्ली में थे। नौ मार्च को वह दिल्ली से गीता की ससुराल पहुंचे तो वह वहां नहीं थी।

रामअवध का आरोप है कि उन्होंने विशाल और उसके परिजनों पर गीता की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए अहिरौली पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने डांटकर भगा दिया। रामअवध के मुताबिक उनसे कहा गया कि आठ मार्च को गीता की सास ने गुमशुदगी दर्ज कराई है, उसकी तलाश की जा रही है।

एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने दिखाई सक्रियता

रामअवध का आरोप है कि बाद में जांच के नाम पर अहिरौली बाजार की पुलिस उन्हें फोन कर और थाने पर बार-बार बुलाकर परेशान करने लगी। रामअवध ने एसपी से शिकायत की तो पुलिस ने बुधवार को गीता के पति विशाल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने नदी के किनारे शव दफनाने की बात कबूल की। डीएम से अनुमति लेकर बृहस्पतिवार की शाम हाटा तहसीलदार, कसया सीओ, रामकोला, कप्तानगंज और अहिरौली थाने की पुलिस पुरैनी पहुंची और विशाल की निशानदेही पर शव निकाला गया। सीओ दोपहर में फारेंसिक टीम के साथ गीता की ससुराल गए और आस-पास के लोगों से पूछताछ की।

गीता के पति का कहना है कि आपसी विवाद के बाद गीता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद पति ने रात में ही शव रामकोला थाना क्षेत्र के पुरौनी में नदी के किनारे दफन कर दिया था। गीता के पिता की तहरीर के आधार पर पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या, साक्ष्य छिपाने के लिए लाश गायब करने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। हत्या और आत्महत्या की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

– कुंदन सिंह, सीओ, कसया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *