सफल समाचार
बिहान: उदयमान मगध के लिए
बिहार की आर्थिक प्रगति, सांस्कृतिक धरोहर और वैश्विक आकांक्षाओं का एक वैश्विक उत्सव
लंदन, यूके – बिहान – उदयमान मगध के लिए एक ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन है, जो *बिहार के पुनर्जागरण को वैश्विक मंच पर उजागर करेगा*। यह भव्य आयोजन 30–31 मई2025 को लंदन और ऑक्सफोर्ड के प्रतिष्ठित स्थलों पर आयोजित होगा और यह बिहार की विकास यात्रा को गौरव, प्रगति और संकल्प के साथ प्रस्तुत करेगा।
लक्ष्मी कुमारी और प्रशांत कुमार, बिहान के निदेशक के रूप में इस दूरदर्शी पहल का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य वैश्विक नवप्रवर्तकों, निवेशकों और नीति-निर्माताओं को एकजुट कर बिहार की उद्यमिता, निवेश, युवाओं के सशक्तिकरण, पर्यटन, क्षेत्रीय पहचान, भाषा और कला के क्षेत्रों में गति प्रदान करना है
यह पहल CIMP, CIMP-BIIF, B-Hub, MATV, स्टार्टअप लीगल, ईयरशॉट, लेट्स इंस्पायर बिहार, भारत अक्रॉस सीज़, डिजिटल फॉर ह्यूमैनिटी CIC, प्रशांत कुमार लिमिटेड, द प्रोएजुकेटर और BJANA जैसे अग्रणी संगठनों के सहयोग से की जा रही है। बिहाना का उद्देश्य बिहार की वैभवशाली विरासत को सम्मान देते हुए एक गतिशील और वैश्विक भविष्य की दिशा में मार्ग प्रशस्त करना है।
बिहान के मुख्य स्तंभ:
वैश्विक साझेदारों से जुड़ाव निवेशकों, नवप्रवर्तकों और नीति-निर्माताओं के बीच सार्थक सहयोग को बढ़ावा देना
बिहार का भविष्य संवारना आर्थिक सुधार, सतत विकास और शैक्षणिक उत्कृष्टता पर संवाद स्थापित करना
उद्यमिता और निवेश को प्रोत्साहन बिहार को स्टार्टअप और उद्योगों के लिए एक समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में प्रस्तुत करना
संस्कृति और भाषा का संरक्षण एवं प्रचार भोजपुरी, मैथिली और मगही जैसी भाषाओं एवं बिहार की पारंपरिक कलाओं और लोक विरासत का उत्सव
युवा और प्रवासी जुड़ाव नई पीढ़ी को प्रेरित करना और वैश्विक बिहारी समुदाय को जोड़ना
पर्यटन और क्षेत्रीय पहचान का पुनरुद्धार बिहार को सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और शैक्षणिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाना
आयोजन की प्रमुख झलकियाँ
• उच्च स्तरीय निवेशक बैठकों का आयोजन
• नीतिगत संवाद और विशिष्ट व्याख्यान
• स्टार्टअप पिच प्रस्तुतियाँ एवं वैश्विक नेटवर्किंग
• व्यापार प्रदर्शनी और उद्योग सम्मान समारोह
• लोक कला पर आधारित सांस्कृतिक संध्या
• ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र
• बिहान पॉडकास्ट एवं वॉडकास्ट का शुभारंभ
• विरासत आधारित अनुभवों की श्रृंखला
संक्षिप्त कार्यक्रम
• 30 मई, 2025 – यूके संसद, लंदन एवं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
• 31 मई, 2025 – ताज होटल, बकिंघम गेट, लंदन
विशिष्ट अतिथिगण एवं समर्थक
इस आयोजन में अनेक क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, जिनमें सम्मिलित हैं:
अभिजीत मजूमदार, अजय शाह, अजीत सिंह, श्री आरिफ मोहम्मद खान, अमिताभ कुमार, आनंद कुमार (सुपर 30), अनिल अग्रवाल, अपराजिता झा, अर्बिंद झा, अरुण कुमार सिंह, अवनीश कुमार अवस्थी, बंदना प्रेयसी, विभा सिंह, बॉब ब्लैकमैन, दीपक चौधरी, दीपक ठाकुर, डॉ. निशिकांत कुमार, डॉ. रवि रंजन, डॉ. सत्यजीत सिंह, संतोष कुमार, कुलदीप सिंह शेखावत, कुमोद कुमार, लॉर्ड रामी रेंजर, मालिनी अवस्थी, मिथिलेश तिवारी, नितीश मिश्रा, रणधीर झा, रवि भारद्वाज, ऋषि सुनक, तुहिन सिन्हा, विकास वैभव, और वीरेंद्र शर्मा।
संस्थापकों का संदेश
बिहान केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक अभियान है। यह बिहार की आत्मा और विकास यात्रा को प्रतिबिंबित करता है—इसके गौरवशाली अतीत से लेकर उज्ज्वल भविष्य तक। इस मंच के माध्यम से हम बिहार की प्रतिभा, भाषा, संस्कृति और आर्थिक सामर्थ्य को वैश्विक मान्यता दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। यह हमारा सामूहिक अवसर है कि मगध की आवाज़ को विश्वभर में पहुँचाया जाए