सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
देहरादून उत्तराखंड
देहरादून में छात्र के आत्महत्या का प्रयास मामले में दून पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बताया जा रहा है युवक ने आत्महत्या का प्रयास नहीं किया था बल्कि उसके साथ मौजूद उसके अन्य साथी ने मजाक में उस पर गोली चला दी थी.
ये था पूरा मामला
देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के में एक निजी पीजी में 16 अप्रैल को उस वक्त हड़कंप मच गया था जब बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष का छात्र शशि शेखर संदिग्ध हालात में गोली लगने से घायल हो गया था. झारखंड निवासी 21 वर्षीय छात्र के सिर में बाईं ओर गोली लगी थी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की।
पुलिस ने किया युवक को अरेस्ट
शशि रंजन ने बताया गोली सीधे शशि शेखर के सिर में जा लगी. घबराकर शशि रंजन ने पिस्टल, मैगजीन और खोखा वहीं रख दिए जहां से हथियार निकला था और बाहर चला गया. बाद में दोस्तों की मदद से घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस ने शशि रंजन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है।