शेर मोहम्मद
सफल समाचार देवरिया
भटनी ब्लॉक के किसान बजरंग बली तिवारी की अरहर की फसल में भीषण आग, सालभर की मेहनत जलकर हुई राख
भटनी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नोनापार निवासी श्री बजरंग बली तिवारी की अरहर की तैयार फसल में सोमवार दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरी फसल जलकर नष्ट हो गई। यह दर्दनाक हादसा छपरा टोला स्थित उनके खेत में घटित हुआ, जहाँ 1 बीघा में बोई गई अरहर की फसल को कटाई के बाद मड़ाई की तैयारी चल रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने का संभावित कारण किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने खेत में डंठल को जलाने के लिए लगाई गई आग माना जा रहा है। देखते ही देखते आग ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल बुझाने का प्रयास किया गया, परंतु तेज़ हवा के कारण आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका।
श्री तिवारी ने बताया कि यह फसल उनकी वर्ष भर की मेहनत, आशा और आर्थिक आवश्यकता का आधार थी। इस फसल से उनके परिवार की जीविका, बच्चों की पढ़ाई, ऋण की अदायगी तथा घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति होनी थी। घटना की सूचना स्थानीय लेखपाल व राजस्व विभाग को दे दी गई है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई तथा पीड़ित किसान को शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है।