सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर
रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में आज एक ऐतिहासिक और साहसिक प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत इंद्रा चौक स्थित सड़क पर बनी सैय्यद मासूम शाह मिया और सज्जाद मिया की मजार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बुलडोजर चलाकर ज़मींदोज़ कर दिया गया।
धामी सरकार के ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ और ‘अवैध अतिक्रमण मुक्त अभियान’ के तहत यह कदम उठाया गया, जिसे जिला प्रशासन की दृढ़ इच्छाशक्ति और पुलिस की सटीक योजना का नतीजा माना जा रहा है। यह मजार वर्षों से मुख्य चौराहे के ठीक बीच में बनी हुई थी, जिससे लगातार ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था। वाहन चालकों को सामने से आने वाले ट्रैफिक का ठीक से दिखाई नहीं देता था, जिससे कई बार हादसे भी हुए।
मंगलबार सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम और प्रशासन ने संयमित तरीके से कार्रवाई की। कार्यवाही के बाद तत्काल मौके पर मिट्टी डालकर सड़क को समतल किया गया और अब इंदिरा चौक पूरी तरह खुला और साफ नज़र आ रहा है।