नैनीताल- यहाँ खून से लथपत मिला युवक का शव, हादसे की आशंका।

उत्तराखंड नैनीताल

सफल समाचार 

विक्रांत सिंह चौहान 

नैनीताल उत्तराखंड 

उत्तराखण्ड में नैनीताल के भूमियाधार में अनूप कुमार का खून से लथपत शव मिलने से सनसनी। मौके पर हालातों को देखने के बाद मृतक किसी वाहन से गिरकर या टकराकर हादसे का शिकार होना माना गया है।

नैनीताल से भवाली मार्ग में भूमियाधार गांव स्थित शिव मंदिर से नीचे को जाने वाली पगडंडी में तड़के सवेरे 40 वर्षीय स्थानीय ग्रामीण अनूप कुमार ‘जोगा’ का खून से लथपथ शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी। एस.ओ.रमेश बोरा के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची।

शव की शिनाख्त करने के बाद मौत के कारणों की तलाश की गई। मौके पर बाइक की रगड़ और खून के निशान मिलने के बाद प्रथम दृष्टया मृतक को किसी बाइक से टक्कर लगना या बाइक से गिरने से मौत होने की संभावना जताई गई। मौके पर ग्रामीणों और मृतक अनूप के रिश्तेदारों की भीड़ लग गई।

एस.ओ.ने बताया कि शव का पंचायत नामा कराया जा रहा है, जिसके बाद बॉडी को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा जाएगा और फिर परिजनों को सौंपा जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि हादसा रात में हुआ होगा और सवेरे तक खून का रिसाव मौत का कारण बना होगा। इस मौके पर एस.आई.सतीश उपाध्याय, श्याम सिंह बोरा, कांस्टेबल मब्बु मियां, कांस्टेबल हरीश नाथ, कांस्टेबल मलकीत और कांस्टेबल दीपक जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *