सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
उत्तराखंड
संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा सीएससी का परिणाम घोषित किया है। जिसमे प्रयागराज उत्तर प्रदेश की शक्ति दुबे ने पहले स्थान हासिल किया है। वही उत्तराखंड की भी चार बेटियों ने परचम लहराया है। जिसमे चमोली निवासी अंकिता कांति ने 137वीं रैंक हासिल की है। वही जौनसार की शिल्पा चौहान ने 188वीं रैंक हासिल की है। तथा चंपावत जनपद की लोहाघाट निवासी अनुप्रिया ने 189वीं रैंक तथा देहरादून की अंजू भट्ट ने 320वीं रैंक हासिल कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।