कुशीनगर: पथरी का हुआ गलत ऑपरेशन, जांच को बुद्धा अस्पताल पहुंची टीम

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

कुशीनगर: पथरी का हुआ गलत ऑपरेशन, जांच को बुद्धा अस्पताल पहुंची टीम

 

पडरौना। शहर के एक निजी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन गलत तरीके से करने की शिकायत की जांच तत्कालीन डीएम के निर्देश पर शुरू हो गई है। बुधवार को डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में निजी अस्पताल पर पहुंची और डॉक्टरों का बयान दर्ज किया, हालांकि शिकायतकर्ता का अभी बयान दर्ज नहीं किया जा सका है।

 

दोबारा मरीज का ऑपरेशन गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में कराया गया है, चर्चा है कि जिस डॉक्टर पर आरोप लगा था वही डॉक्टर अपने खर्चे से कराया है, हालांकि डॉक्टर ने इसे गलत बताया है। दुदही नगर पंचायत के वार्ड नंबर दस निवासी कृष्णा वर्मा ने करीब एक साल पूर्व शहर के छावनी स्थिति बुद्धा अस्पताल में पित की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराया था।

आरोप था कि ऑपरेशन सही तरीके से नहीं हुआ और इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर किया। इसकी जानकारी होने पर उसका दोबारा ऑपरेशन गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में कराया गया। शिकायत के आधार पर तत्कालीन डीएम विशाल भारद्वाज ने सीएमओ को जांच के लिए निर्देश दिया। सीएमओ के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के सर्जन डॉ. बीरेंद्र कुमार, कसया सीएचसी पर तैनात एनेस्थिसिया डा. मुकेश कुमार की टीम बनी। बुधवार को दोपहर में टीम बुद्धा अस्पताल पर पहुंची और कृष्णा वर्मा का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और एनेस्थिसिया के डॉक्टर, संचालक का बयान दर्ज किया। सूत्रों की मानें तो जांच शुरू हुई तो शिकायतकर्ता बोलने से इनकार कर रहा है। टीम उसका भी बयान दर्ज करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *