रुद्रपुर में सरकार के इशारे पर हटाई गई मासूम मियां की मजार, मीना उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने की निंदा।

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार 

विक्रांत सिंह चौहान 

रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर 

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने रुद्रपुर में इंदिरा चौक स्थित १०० वर्ष पुरानी पैगम्बर मासूम शाह की दरगाह को भाजपा सरकार के इशारे पर स्थानीय प्रशासन द्वारा नेस्तनाबूत करने की कार्यवाही की तीव्र शब्दो में निंदा की है, श्रीमती शर्मा ने गुजरात प्रवास से जारी अपने बयान में भाजपा पर आरोप लगाया है की वह क्षेत्र में सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ कर राजनैतिक रोटियां सेकना चाहती है, श्रीमती शर्मा ने कहा की भाजपा ने १०० बर्ष पुरानी मासूम शाह की दरगाह को जिस तरह से मुस्लिम समाज के लोगो को विना विश्वास में लिए ध्वस्त किया है, उस से भाजपा ने एक बार फिर से क्षेत्र का सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने का काम किया है।

श्रीमती शर्मा ने कहा की एक तरफ भाजपा नारा देती है, सबका साथ, सबका विकास, वही भाजपा ने रुद्रपुर में जिस तरह से पैगम्बर मासूम शाह की मजार को नेस्तनाबूत किया है और मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है, इससे उनकी गंदी सोच का पता चलता है।

श्रीमती शर्मा ने कहा हमारा देश कौमी एकता का गुलदस्ता है, जिसमे हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, और जैन धर्म के लोग मिलजुलकर देश को मजबूत बनाने का कार्य कर रहे है, बही भाजपा सभी धर्मो के लोगो को आपस में लड़ाकर, देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है।

श्रीमती शर्मा ने कहा की भाजपा ने महाराष्ट में भी जिस तरह से ऐतिहासिक जैन मंदिर को तोड़कर नफरत फैलाने का काम किया है,उस से उनकी ओछी मानसिकता का पता चलता है, जिसकी वह तीव्र शब्दों में निंदा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *