विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर के डॉक्टर से नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी
गोरखपुर कोतवाली पुलिस ने करीब 10 लाख रुपये की ठगी मामले में केस दर्ज किया है। आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग व एम्स में नौकरी दिलाने के लिए आरोपियों ने धोखाधड़ी कर रकम ले ली।रकम मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बुधवार को कोतवाली थाने में कुशीनगर जिले के रामकोला थाने के लक्ष्मीगंज निवासी राजाराम चौरसिया ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया। बताया कि कुशीनगर के रामकोला थाने के धोधरही निवासी घनश्याम यादव, गोरखपुर के आम बाजार निवासी जितेंद्र चौधरी, रामगढ़ताल क्षेत्र निवासी जितेंद्र गुप्ता व कुशीनगर के बेलवा चुंगी निवासी मुन्ना अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग में नेत्र परीक्षण पद पर नौकरी के लिए 5.80 लाख रुपये लिए। नौकरी नहीं मिलने पर रकम मांगी तो जान से मारने की धमकी देने लगे।