प्राइवेट माई कुली एप्प का पूरे देश में विरोध

उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल समाचार 

प्राइवेट माई कुली एप्प का पूरे देश में विरोध

• कुलियों की रेलवे में नौकरी सुनिश्चित करें सरकार 

• राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने देशभर में प्रदर्शन कर रेल मंत्री को भेजा पत्रक 

लखनऊ। रेलवे में प्राइवेट कुलियों को माई कुली एप्प के जरिए नियोजित कर काम कराने का आज देशभर के कुलियों ने विरोध किया। देश के विभिन्न स्टेशनों पर कुलियों ने राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले संबंधित स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री भारत सरकार को पत्रक भेजा। लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर भी स्टेशन निदेशक को पत्रक दिया गया। पत्रक में प्राइवेट माई कुली ऐप्प पर तत्काल रोक लगाने, कुलियों को रेलवे में नौकरी देने, उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए चालू योजनाओं को तत्काल लागू करने और प्रयागराज में कुलियों पर लगे मुकदमे वापस लेने की मांग उठाई गई।   कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव ने बताया कि पूरे देश में रेलवे के निजीकरण और आधुनिकीकरण के कारण कुलियों की जीवन सुरक्षा और उनके कामकाज पर गंभीर खतरा पैदा हो गया है। पश्चिम रेलवे में माई कुली एप्प के जरिए कुलियों को नियोजित किया जा रहा है और प्रयागराज समेत तमाम स्टेशनों पर ठेकेदारों द्वारा ट्रॉली प्रथा के जरिए प्राइवेट कुलियों को काम सौंपा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कुली इस देश का नागरिक है और रेलवे द्वारा नियुक्त किया गया है। इसलिए उसके जीवन सुरक्षा की जिम्मेदारी लेना सरकार का दायित्व है। सरकार यह कहकर कि उसके पास संसाधन नहीं है अपने दायित्व से पल्ला नही झाड सकती है।सरकार यदि इच्छा शक्ति दिखाएं तो देश के बड़े कॉर्पोरेट घरानों की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाकर कुलियों के जीवन सुरक्षा और रेलवे में नौकरी को सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री द्वारा संसद में बताया गया कि कुलियों को शिक्षा-स्वास्थ्य समेत तमाम सामाजिक सुरक्षा दी जा रही है। जबकि जमीनी हकीकत यह है कि वह लागू नहीं हो रही है। इसलिए आज के प्रदर्शन में रेल मंत्री से मांग की गई है कि वह रेलवे में कुलियों को नौकरी दें और उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए दिए आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू करें।विभिन्न स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रमों का नेतृत्व लखनऊ जलील अहमद, इजहार अहमद, राम जनम कानपुर, धर्मपाल अयोध्या कैंट, राजकुमार वर्धमान, कन्हैया यादव हावड़ा, चंद्रपाल अंबाला, सत्य प्रकाश अलीगढ, रामबली यादव, कलीम मकरानी झांसी,हुबली अमजद,चंद्रूवाई, चलवाड़ी, वास्को डिगामा नदीम, पिंटू त्रिपुरा, गुंतकल-सिकंदराबाद, कोडरमा राहुल, रहमतुल्लाह, सुल्तान बादशाह देहरादून राज कपूर, अंकुश गोगी मुंबई, सुरेश मुरादाबाद, राजकुमार बिलासपुर,रामाराव,सुभाष यादव, जयश्री, गम्बर यादव बेलगाम, सुरेश होसपेट, शेख अमीर लुमडिंग गुवाहटी, रमेश ठाकुर तिरुपति बालाजी, कालीदास, रामबाबू बिलाला भोपाल, सलमान, राम महावर, संत हृदय, रामनगर भुवन यादव, जबलपुर,अरूण हाजीपुर, बरेली शिवराम, बाशा जगनाथ पुरी, के.बबलू वाराणसी केदार यादव बीरेंद्र यादव,चेन्नई गुरुमूर्ति, दीमापुर रामदीन, जलाल कुमार भगत मिरयालागुडा कप्पेरा अशोक अनिल सांवले भुसावल, चंदेश्वर मुखिया न्यू जलपाईगुड़ी, सुभाष, रामबली यादव एनईआर लखनऊ आदि ने किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *