विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
थाना कसया पुलिस द्वारा मार-पीट इत्यादि के मामलों में 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
जनपद कुशीनगर में वाछिंत /वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.04.2025 को थाना कसया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0647/2024 धारा- 115(2)/352/351(3)/333/110/192(2)/118(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कृष्णा सिंह पुत्र स्व0 ब्रह्मदेव सिंह निवासी सिरसिया खोहिया थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 0647/2024 धारा 115(2)/352/351(3)/333/110/192(2)/118(2) बीएनएस थाना कसया जनपद कुशीनगर ।
गिरफ्तार अभियुक्त
कृष्णा सिंह पुत्र स्व0 ब्रह्मदेव सिंह निवासी सिरसिया खोहिया थाना कसया जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-उ0नि0 गौरव शुक्ला ( चौकी प्रभारी कुशीनगर )थाना कसया जनपद कुशीनगर ।
2-का राहुल प्रजापति कसया जनपद कुशीनगर ।
3-का0 शिवविलास मिश्रा थाना कसया जनपद कुशीनगर ।