सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
अल्मोड़ा उत्तराखंड
उत्तराखंड के कुमाऊं से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे की कुमाऊं की यह बड़ी खबर अल्मोड़ा की है जहां पर एक पुलिस कांस्टेबल की लाश मिलने से हड़कंप मच गया बता दे घटना शनिवार रात की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अल्मोड़ा के लोवर लिंक रोड के पास एक शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतक की शिनाख्त हेड कांस्टेबल अनिल रावत के रूप में हुई.बता दें कि अनिल रावत मूल रूप से बागेश्वर के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि इसी महीने 23 अप्रैल को अनिल रावत का उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा ट्रांसफर हुआ था। पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
पोस्टमार्टम रिपॉर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. लेकिन नगर के बीचों-बीच हेड कांस्टेबल की बॉडी मिलने से शहर में तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।