सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
हल्द्वानी नैनीताल
हल्द्वानी। रेलवे स्टेशन के ठोकर लाइन क्षेत्र में शनिवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला, गले पर गहरे जख्म के निशान देखे गए। वारदात की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं, उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी भी घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस इस सनसनीखेज हत्या के जल्द खुलासे के प्रयास में जुटी है।