बेटे ने फावड़े से वार कर पिता की कर दी हत्या और मौके से हो गया फरार

उत्तराखंड हरिद्वार

सफल समाचार 

विक्रांत सिंह चौहान 

हरिद्वार उत्तराखंड 

हरिद्वार। हरिद्वार के मंगलौर में ईंट भट्टे पर काम करने के दौरान एक बेटे ने फावड़े से वार कर अपने पिता की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। टांडा भनेड़ा में घटना के बाद ईंट भट्टा के मालिक की तहरीर पर पुलिस ने पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

यूपी में शामली के गुजरान बड़वा में रहने वाला 62 वर्षीय मोहम्मद सलीम, अपने 18 साल के बेटे मुशाहिर के साथ टांडा भनेड़ा में आसरा ब्रिक फील्ड (ईंट भट्टे) पर काम करता था। तड़के करीब चार बजे भट्टे पर काम करते हुए दोनों में किसी बात पर कहासुनी हो गई।

आरोप है मुशाहिर ने फावड़े से सलीम के सिर पर वार कर दिया। इससे सलीम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया जबकि मुशाहिर भाग गया। चीख पुकार सुनकर, अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे। यहां सलीम को खून से लथपथ देख उन्होंने मामले की जानकारी भट्टा स्वामी टांडा भनेड़ा निवासी जफरुद्दीन को दी। भट्टा स्वामी ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने सलीम की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले की सूचना पर पहुंची मंगलौर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर एसके गंगवार ने बताया कि मुशाहिर की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *