शांभवी तिवारी ने यूपीएससी परीक्षा में 445वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार 

विक्रांत सिंह चौहान 

किच्छा ऊधम सिंह नगर 

शांभवी तिवारी ने यूपीएससी परीक्षा में 445वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सम्मानित कर दी शुभकामनाएं, पंतनगर विश्वविद्यालय की छात्रा की सफलता पर जताया गर्व

किच्छा। शहर की बसंत गार्डन कॉलोनी निवासी शांभवी तिवारी ने अपने अथक प्रयास और कठिन परिश्रम से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में 445वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्रवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उनकी इस सफलता पर रविवार को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास पहुंचकर उन्हें शॉल ओढ़ाकर, श्री गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा, “शांभवी की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे किच्छा क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनकी लगन, धैर्य और परिश्रम सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। आने वाले समय में वह देश की सेवा में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाएंगी, इस पर मुझे पूर्ण विश्वास है।” शांभवी की सफलता खास तौर पर पंतनगर विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव का विषय है, क्योंकि वह विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं। राजेश शुक्ला स्वयं पंतनगर विश्वविद्यालय के 1985 बैच के छात्र रहे हैं और वर्तमान में विश्वविद्यालय की प्रबंधन परिषद के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा,

“एक समय पंतनगर विश्वविद्यालय से पढ़कर हम भी सपने लेकर निकले थे और आज शांभवी जैसी छात्रा उन सपनों को नई उड़ान दे रही है। पंतनगर विश्वविद्यालय की परंपरा रही है कि वह देश को उत्कृष्ट प्रतिभाएं देता रहा है और शांभवी ने इस परंपरा को सशक्त किया है।”

शांभवी तिवारी ने पंतनगर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया, जिसमें वह गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। बीटेक की पढ़ाई के बाद उन्होंने यूपीएससी में सफलता प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया और कठिन परिश्रम करते हुए यह मुकाम हासिल किया। शांभवी ने यह साबित कर दिया है कि संकल्प और समर्पण से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

इस मौके पर शांभवी ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को दिया। उन्होंने कहा,

“यह सफलता केवल मेरी नहीं है, बल्कि उन सभी का आशीर्वाद और समर्थन है जिन्होंने मेरे कठिन समय में मेरा हौसला बढ़ाया। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करूं।”

इस दौरान मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल, महेंद्र पाल, प्रकाश पंत, सुरेंद्र चौधरी, मुकेश कोली, विकी अरोड़ा, विनोद कोली, नितिन गुप्ता, अनिल सिंह, राजेश कोली रज्जी, विशाल गुप्ता, केतन कालरा ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *