नगला नगर पालिका परिषद में आज बोर्ड की तृतीय बैठक आयोजित हुई जाने किन मुद्दों पर हुई चर्चा।

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार 

विक्रांत सिंह चौहान 

नगला ऊधम सिंह नगर 

आज नगला नगर पालिका परिषद की तृतीय बोर्ड बैठक आयोजित हुई।

जिसमें कई गम्भीर मुद्दों पर सभासदों द्वारा सर्व सम्मति से विचार विमर्श कर सहमति दर्ज हुई।

नगला – आज नगला नगर पालिका परिषद में बोर्ड की तृतीय बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष श्री सचिन शुक्ला जी द्वारा पालिका अधिशासी अधिकारी एवं पालिका सभासदों की मौजूदगी में की गई ।

सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत में पालिका अध्यक्ष के साथ पालिका अधिशासी अधिकारी एवं आए हुए विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौजूद सभी सभासदों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर 2 मिनट का मौन धारण कर मारे गए निर्दोष पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद पालिका अध्यक्ष श्री सचिन शुक्ला और सभी सभासदों के द्वारा उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को नगला नगर पालिका परिषद के गठन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया।

तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक प्रारंभ हुई जिसमें सर्वसम्मति से कई मुद्दों पर विचार विमर्श करने के बाद पालिका अध्यक्ष एवं पालिका सभासदों द्वारा सहमति जताई गई।

                  बैठक में निम्न मुद्दों पर हुई चर्चा 

1- वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श 

2- स्वागत द्वार निर्माण के संबंध में विचार विमर्श 

3- पेयजल व्यवस्था एवं नगर में वाटर कूलर लगाए जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श 

4- नगर में नाला निर्माण में आ रही बाधाओं के निराकरण के सम्बन्ध में विचार विमर्श 

5- गृहकर निर्धारण के सम्बन्ध में विचार विमर्श 

6- ट्रेड लाइसेंस शुल्क और डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण यूजर चार्ज के संशोधन के सम्बन्ध में विचार विमर्श 

7- स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श 

8- यात्री प्रतीक्षालय के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।

जिसमें प्रमुखता से सभासद वार्ड नंबर 4 सुनील रोहिला जी की अगुवाई में सभी सभासदों द्वारा नगला के नियमितिकरण का मुद्दा उठाया गया जिस पर पालिका अध्यक्ष श्री सचिन शुक्ला जी ने इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर आगे की रणनीति बनाने की बात कही।

श्री सचिन शुक्ला जी ने इस विषय को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कहा कि चुनाव के दौरान हमारी पहली प्राथमिकता नगला को नियमित करना ही  नगला की जनता से हमारा वादा था जिस पर हम पूरे जोर शोर से कार्य कर रहे है चूंकि ये मामला पहले से माननीय न्यायालय में विचाराधीन है, इस पर हमे आशा है कि जल्द ही इस गंभीर समस्या का निदान माननीय न्यायालय और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा इस नियमितीकरण के गंभीर मुद्दे को लेकर हमारा एक विशिष्ठ मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से मुलाकात करेगा।

पूर्व में उल्लेखित बाकी मुद्दों पर पर विभिन्न विभागों से आए हुए प्रशासनिक अधिकारियों से भी वार्ता हुई।

इस बैठक में नगला नगर पालिका अध्यक्ष श्री सचिन शुक्ला जी, पालिका अधिशासी अधिकारी श्री विजय बिष्ट जी, पालिका सभासद श्रीमती नेहा मिश्रा जी, श्रीमती ज्योति प्रसाद जी, श्रीमती नीलम यादव जी, श्री सुनील रोहिला जी, श्री अजय जी, श्री गोपाल जोशी जी, श्री देवेंद्र यादव जी के साथ कई विभागों से आए हुए प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *