विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल/गिरफ्तार, दो अन्य सहित कुल तीन बदमाश गिरफ्तार, मौके से 03 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय कारतूस, मोटरसाइकिल वाहन इत्यादि बरामद
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.04.2025 को थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना कप्तानगंज, थाना कोतवाली हाटा तथा थाना अहिलौरी बाजार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत हसनगंज से कोटवा सड़क के समीप घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर आते हुए दिखाई दिये, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिनकी पहचान सूजा पठान उर्फ छोटू पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी- वार्ड नं0- 11 कुर्मी टोला मंगल बाजार कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर के रुप में हुई तथा उसके दो अन्य साथी 1-सचिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी मंगल बाजार वार्ड नं0-11 कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर 2-अतुल चौधरी पुत्र सीताराम चौधरी निवासी वार्ड नं0- 11 मंगल बाजार कुर्मी टोला कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। मौके/ कब्जे से 1-एक मोटरसाइकिल(बिना नम्बर प्लेट) 2-03 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर 3-03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 4-04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर 5-02 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी अपराधिक पृष्ठभूमि का दुरुपयोग कर आम जनमानस को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलते है और इस अवैध धन से अपना जीविकोपार्जन करते है। बदमाश सूजा पठान उर्फ छोटू और अतुल चौधरी का विस्तृत अपराधिक इतिहास है, जिनके विरुद्ध थाना कप्तानगंज में बलवा, मारपीट, धमकी और अन्य संगीन धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 168/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-सूजा पठान उर्फ छोटू पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी-वार्ड नं0-11 कुर्मी टोला मंगल बाजार कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
2-सचिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नं0-11 मंगल बाजार कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
3-अतुल चौधरी पुत्र सीताराम चौधरी निवासी वार्ड नं0- 11 मंगल बाजार कुर्मी टोला कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
अभियुक्त सूजा पठान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 0253/2024 धारा 323, 504, 506 भादवि 3(1)द, 3(1)ध एससी एसटी एक्ट थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0सं0 0298/2023 धारा 147, 148, 307, 308, 323, 325, 504, 506 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
3-मु0अ0सं0 84/2022 धारा 323,506 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
4-मु0अ0सं0 128/2025 धारा 115(2),352,351(3) बीएनएस थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर ।
5-मु0अ0सं0 132/2025 धारा 115(2),352,351(3) बीएनएस थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर ।
6-मु0अ0सं0 215/2023 धारा 323,506 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर।
7-मु0अ0सं0 497/2018 धारा 147,148,323,504,506 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर।
अभियुक्त अतुल चौधरी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 0029/2023 धारा 323,341,504,506 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0सं0 0114/2022 धारा 147,323,342,506 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
3-मु0अ0सं0 128/2025 धारा 115(2),352,351(3) बीएनएस थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर ।
4-मु0अ0सं0 0298/2023 धारा 147, 148, 307, 308, 323, 325, 504, 506 भादवि थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
5-मु0अ0सं0 424/2024 धारा 115(2),326(2),351(3),352 बीएनएस थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण
1-एक मोटरसाइकिल(बिना नम्बर प्लेट)
2-03 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर
3-03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4-04 खोखा कारतूस 315 बोर
7-02 अदद मोबाइल फोन
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम
1-प्रभारी निरीक्षक श्री चन्द्रभूषण प्रजापति थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर मय टीम
2-प्रभारी निरीक्षक श्री रामसहाय चौहान थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर मय टीम
3-प्रभारी निरीक्षक श्री संजय दुबे थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर मय टीम
4- उ0नि0 प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी बोदरवार थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
5- उ0नि0 सौरभ द्विवेदी चौकी प्रभारी कस्बा कप्तानगंज थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
6- उ0नि0 अरविन्द राय चौकी प्रभारी मथौली थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर