अभिनेता सुनील शेट्टी पहुंचे उत्तराखंड, जंगल सफारी का लिया आनंद

उत्तराखंड नैनीताल

सफल समाचार 

विक्रांत सिंह चौहान 

रामनगर नैनीताल 

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) बीते दिन उत्तराखंड पहुंचे। जहां वो काशीपुर में रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसके बाद आज सोमवार को अभिनेता ने जंगल सफारी(Jungle Safari Ramnagar) का आनंद लिया। अभिनेता को देख जिप्सी चालकों ने उनके साथ सेल्फी ली।

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने जिम कार्बेट पार्क रामनगर के जंगल में सफारी का लिया आनंद

बता दें कि सुनील शेट्टी बीते दिन रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने उत्तराखंड आए। जिसके बाद सोमवार की सुबह अभिनेता तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में सफारी करने गए। अभिनेता को देख वहां उनके चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई।

फैंस के साथ खिंचवाई फोटो

अभिनेता ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। नेचर गाइड में जिप्सी चालकों के साथ सुनील शेट्टी ने फोटो भी खिंचवाई। साथ ही उन्होंने अपना जंगल का अनुभव भी अभिनेता के साथ साझा किया। खबरों की माने तो अभिनेता को जंगल सफारी के दौरान वन्यजीव दिखे। जंगल सफारी के बाद अभिनेता अपनी मंजिल की ओर निकल पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *