पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

ओबरा,सोनभद्र।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए दुखद आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों की स्मृति में ओबरा नगर में शोक की लहर दौड़ गई। नगर के कमल पेट्रोल टंकी स्थित प्रेस कार्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार राम प्यारे सिंह और सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पत्रकारों ने एकत्रित होकर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।इस शोक सभा में पत्रकारों ने दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की। सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के संतोष साहनी और अजीत सिंह ने इस बर्बर और कायराना हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना मानवता के विरुद्ध एक जघन्य अपराध है। उन्होंने यह भी कहा कि सोनभद्र जिले के सभी पत्रकार इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।वरिष्ठ पत्रकार अमरदीप सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने इस प्रकार की हिंसक घटनाओं को देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने का नापाक प्रयास बताया। उन्होंने सरकार से पुरजोर मांग की कि इस घिनौने कृत्य के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।इस श्रद्धांजलि सभा में ओबरा और डाला नगर के कई प्रतिष्ठित पत्रकारों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से राम प्यारे सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिव प्रताप सिंह, संतोष साहनी, मिथिलेश भारद्वाज, सोहेब अहमद खान, भारत कुमार, अजीत सिंह, ज्वाला प्रसाद और कैलाश बिहारी शामिल थे। सभी उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता प्रदर्शित की और इससे मिलकर लड़ने का दृढ़ संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *