नगला नगर पालिका क्षेत्र में एक और सड़क हादसा, एक युवक की हुई मौत।

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार 

विक्रांत सिंह चौहान 

नगला ऊधम सिंह नगर 

नगला नगर पालिका क्षेत्र में फिर हुआ एक सड़क हादसा 

फिर एक व्यक्ति की गई जान

मंगलवार रात 11 बजे के आसपास नगला नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 6 में स्थित वेलकम रेस्टोरेंट के सामने एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई।

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा है सड़क हादसों का ग्राफ 

उत्तराखंड में सड़क हादसे दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, जबकि प्रशासन हर प्रकार से रोड सेफ़्टी पर ध्यान दे रहा है इसके बावजूद सड़क हादसों में कोई कमी नजर नहीं आ रही है इसी क्रम में कल रात 11 बजे नगला नगर पालिका क्षेत्र में वेलकम रेस्टोरेंट के सामने एक और सड़क हादसा हुआ जिसमें एक आयशर ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से जो खबर निकल कर सामने आई है उसमें व्यक्ति नगला बाईपास स्थित सरकारी शराब की दुकान से शराब पीकर नशे में धूत वेलकम रेस्टोरेंट के सामने से जा रहा था उसने पहले ट्रक को रुकवाया फिर ड्राइवर साइड से जाकर ड्राइवर से कुछ बात की उसके बाद व्यक्ति ट्रक के आगे से होते हुए ड्राइवर के दूसरी साइड की खिड़की पर चढ़ने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन तभी ड्राइवर ट्रक को आगे की तरफ बढ़ा देता है जिससे उस नशे में मदहोश व्यक्ति का संतुलन बिगड़ जाता है और वो सड़क पर गिरकर ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ जाता है जिस कारण ट्रक का पिछला टायर उसके सिर और चेहरे को बुरी तरह कुचल देता है।

वेलकम रेस्टोरेंट के मैनेजर जयप्रकाश की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को एंबुलेंस द्वारा सड़क से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

फिलहाल ट्रक ड्राइवर पुलिस की हिरासत में है और मरने वाले व्यक्ति की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मगर सवाल फिर वही कि आखिर कब तक उत्तराखंड इन सड़क हादसों से जूझता रहेगा आखिर कब तक यूं ही लोग इन सड़क हादसों के कारण काल के गाल में समाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *