कुशीनगर में खुला देश का 450वां पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र, लोगों को होगी सुविधा

उत्तर प्रदेश कुशीनगर गोरखपुर देवरिया

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर 

कुशीनगर में खुला देश का 450वां पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र, लोगों को होगी सुविधा

केंद्र सरकार ने कुशीनगर को बड़ी सौगात दी है. देश के 450 वें पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का कुशीनगर में आज शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उपस्थित रहे.

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री डॉ चन्द्र शेखर पेम्मासानी मौजूद थे. दोनों अतिथियों ने शिलापट्ट अनावरण और फीता काटकर इस सेवा केंद्र का उद्घाटन किया.

 

यह पोस्टऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र NRML बिल्डिंग में अभी खुला है. अभी इस पासपोर्ट सेवा केंद्र पर हर दिन 40 लोगों का होगा सत्यापन होगा लेकिन जैसे ही यह अपनी बिल्डिंग में शिफ्ट होगा उसके बाद से यह संख्या बढ़ाई जाएगी. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह, सांसद विजय दूबे, शशांक मणि मौजूद रहे. पूरा कार्यक्रम रविंद्र नगर मुख्यालय पर आयोजित हुआ था.

 

आसानी बनवा सकते है पासपोर्ट

केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री डॉ चंद्र शेखर पेम्मासानी ने कहा कि पहले के समय में पासपोर्ट बनवाने के लिए लाइन लगाना पड़ता था. पुलिस वेरिफिकेशन में समय लगता था. बड़ी मुश्किल से पासपोर्ट बन पाता था लेकिन 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने के पास यह प्रक्रिया आसान हुई है. अब

 

डिजिटल रूप से पासपोर्ट बनवाना आसान हो गया है. पुलिस अब आपके घर जाकर वेरिफिकेशन करती है. कुशीनगर में इस पासपोर्ट सेवा केंद्र के खुल जाने से यहां के लोगों को सहूलियत मिलेगी. आसानी से लोग अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं.

 

 

अगले साल तक स्थाई बिल्डिंग शिफ्ट हो जाएगा कार्यालय

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि आज पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के खुल जाने से यहां के लोगों की सहूलियतें बढ़ गई हैं. आज से ही लोग अपना अपॉइंटमेंट लेकर अपना वेरिफिकेशन करा रहे हैं. अभी यह अस्थाई रूप से बिल्डिंग में खोला गया है. अगले साल तक यह अपने स्थाई बिल्डिंग में शिफ्ट हो जायेगा.

 

अभी प्रतिदिन 40 लोगों का सत्यापन शुरू हुआ है लेकिन जैसे ही यह अपनी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जायेगा इस संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. पहलगाम आतंकी हमले के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सेना को खुली छूट दे दी है. जो होगा वह सब आप लोगों के सामने होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *