कलेक्ट्रेट पर सपाइयों का उमड़ा जन सैलाब

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार

कलेक्ट्रेट पर सपाइयों का उमड़ा जन सैलाब

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर पहुंच कर सफाईयों ने महामहिम राष्ट्रपति भारत नई दिल्ली के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी सोनभद्र को सौंपा। जिसकी अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने किया एवं संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन जनता के उत्पीड़न हत्या लूट महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अराजकता की घटनाएं आम हो गई है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है । अपराधियों के हौसले बढ़ गए हैं । उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार कानून का शासन स्थापित करने में पूरी तरह विफल हो गई है। बीते कई सप्ताह से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्यसभा श्री रामजी लाल सुमन को करणी सेवा द्वारा निरंतर जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा उनके आवास पर हमला भी किया गया। पांच दिन पुर्व दिनांक 27 अप्रैल 2025 को बुलंदशहर जाते समय अलीगढ़ में उनके काफिले पर करनी सेना ने हमला किया, जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए और लोगों को गंभीर चोटे भी आई। इस घटना के बाद भी अराजक तत्वों पर शासन प्रशासन में कोई कार्रवाई नहीं किया, जिससे यह स्पष्ट है कि उन्हें सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है।

इससे उत्तर प्रदेश सरकार की दलित विरोधी मानसिकता उजागर होती है । भाजपा सरकार में पीडीए का सोषण चरम सीमा पर है।आप भारतीय संविधान की संरक्षक है, ऐसे में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में बिहार कानून व्यवस्था, श्री रामजी लाल सुमन के साथ अलोकतांत्रिक व्यवहार सहित प्रदेश में लगातार हो रहे संविधान विरोधी कृत्यों को आपके संज्ञान में ला रही है, जिससे आपके द्वारा संविधान एवं लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में ठोस निर्णय हो । यदि पीडीए समाज का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव पीडीए का नारा देकर समाज के सभी शोषित उत्पीडित वर्गों के सम्मान एवं संविधान प्रदत्त अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं । इसको उत्तर प्रदेश में प्रभुत्ववादी एवं वर्चस्ववादी समूह बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और संविधान विरोधी मानसिकता का खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों की लोकतंत्र और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान में कोई स्थान नहीं है। इसलिए इन समूहों द्वारा निर्मित भारतीय संविधान में कोई आस्था नहीं है। इसलिए इन समूहों द्वारा पीडीए समाज में उत्पीड़न की घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है।भाजपा सरकार में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है भाजपा सरकार केवल पूंजी पतियों की सरकार है इसे गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी पुर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव विजय यादव राम भरोसे सिंह पटेल अनिल प्रधान विधानसभा अध्यक्ष बाबूलाल यादव विजय शंकर जायसवाल परमेश्वर यादव जिला उपाध्यक्ष वेदमानी शुक्ला अशोक पटेल रामप्यारे सिंह पटेल रमेश सिंह यादव त्रिपुरारी गौड़ रामाशंकर यादव रमेश कुमार वर्मा सुनील गौड़ महिला सभा अध्यक्ष गीता गौर बिंदु यादव सरदार पारब्रह्म सिंह बबलू धागर ज्यूतेश गौतम पवन पटेल सत्यम पांडे फर्रुखअली जिलानी कृपा शंकर चौहान प्रदीप कनौजिया रमजान अली अखिलेश यादव संजय यादव अजय कुमार निषाद प्रमोद यादव शिवनारायण चौहान हीरालाल यादव कामरान खान सनी पटेल राम सजीवन अहीर विमलेश पटेल रामेश्वर भाई पटेल राजेश विश्वकर्मा लालव्रत यादव बाबू हाशमी लाल बहादुर पाल जगत पटेल जुल्फिकार अली श्याम बिहारी जायसवाल अमरजीत यादव पीयूष यादव सूरज मिश्रा अमरेश यादव दशरथ राधा सिंह दयाराम मौर्य दीनानाथ अग्रवाल कृष्णा पंडित राम जीयावन अमन सिंह विष्णु कुशवाहा कामता यादव राजमणि लवकुश कुमार साहनी बबून्दर शशि प्रकाश सुशील राय यासीन गुलाम यासीन दीपक केसरी रामेश्वर भाई पटेल राजेश कुमार विवेक सिंह पटेल राजू निषाद शिव शंकर खरवार राजेंद्र यादव कमलेश चौबे इश्तियाक अंसारी कैलाश मुन्नी देवी सुनील पवार भुवनेश्वर देवगन नंदलालपुर प्रदीप यादव अजय सूरज इमरान सुनील उपेंद्र अवनीश चौबे अशोक अमरनाथ यादव मिथिलेश कुमार सिंह आदिल अंसारी फहीम सुदामा राजनाथ वारिस अली शहर नजमुद्दीन रमेश सोनी महेंद्र निषाद नसरुद्दीन भूपेंद्र नरेश के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *