जूते से मारूंगा…’ कहने वाले सिपाही पर गिरी पुलिस कप्तान की गाज

उत्तर प्रदेश कुशीनगर देवरिया

शेर मोहम्मद 

सफल समाचार देवरिया 

जूते से मारूंगा…’ कहने वाले सिपाही पर गिरी पुलिस कप्तान की गाज

 

SP देवरिया ने सिपाही को किया निलंबित

 

देवरिया में तैनात एक सिपाही को पीड़ित को गाली देने और जूते से पीटने की धमकी देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सिपाही का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसमें वह पीड़ित को अपशब्द कह रहा है और उसे जूते से पीटने की धमकी दे रहा है। एसपी विक्रांत वीर ने मामले की जांच के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया है।

 

लार थाने में तैनात गालीबाज सिपाही नितेश कुमार को एसपी विक्रांत वीर ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। आरोप है कि सिपाही ने पीड़ित के मोबाइल फोन पर न केवल अपशब्दों का प्रयोग किया, बल्कि जूते से पीटने की धमकी दी। आडियो प्रसारित होने पर विभाग की किरकिरी होता देख एसपी ने सिपाही के विरुद्ध जांच कराकर कार्रवाई की है। विभाग में सिपाही के निलंबन को लेकर चर्चा है।

लार उपनगर के फानी टोला व गयागीर वार्ड में बुधवार की रात युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई, जिसकी सूचना गयागीर वार्ड के रहने वाले अंशु राजभर ने तत्काल मोबाइल फोन के जरिये लार थाने की पुलिस को दी।

सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। युवकों से पूछताछ की। गुरुवार को कस्बा चौकी पर तैनात सिपाही ने पीड़ित अंशु को फोन किया व अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जूते से मारने की बात कही। पीड़ित ने सिपाही की ओर से अपशब्द बोलने व जूते से मारने की धमकी देने की बातचीत को रिकॉर्ड किया। सिपाही व युवक के बीच वार्ता का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल से रिपोर्ट तलब करने के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *