विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
जनपद कुशीनगर में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.05.2025 को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा मु0न0 210/19 धारा 128 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारण्टी कमलेश पुत्र महन्थ निवासी कुकरहा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0न0 210/19 धारा 128 सीआरपीसी थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार अभियुक्त
कमलेश पुत्र महन्थ निवासी कुकरहा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.थाना प्रभारी व0उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार गौतम थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0 अमित कुमार थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर
3.का0 धर्मेन्द्र यादव प्रथम थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर