प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
उप जिलाधिकारी तमकुही राज ऋषभ पुंडीर ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन में पैमाइश के लिए 25 अप्रैल तक दर्ज धारा 24 के मुकदमों की सूची के अनुसार गांव वार तिथि भी तय कर दी है। इसमें लिए संबंधित लेखपालों व राजस्व कर्मियों की ड्यूटी भी तय कर दी है। पूरे मई महीने में अभियान चलाकर ऐसे सभी मामलों के निस्तारण का लक्ष्य तय किया है। यदि तय तिथि पर किसी कारण से पैमाइश पूरी नहीं हो सकी तो अगले दिन हर हाल में यह काम पूरा कर लेने के निर्देश दिए गये है।राजस्व टीम का ड्यूटी चार्ट राजस्व न्यायालय परिसर में चस्पा कराया जा रहा है ताकि संबंधित पक्ष उसे देखकर तिथि तय लें और तय तिथि पर गांव में जरूर उपस्थित रहें। तय तिथि पर टीम गांव की जमीन पर पहुंचेगी। जरूरत के अनुसार संबंधित थाने की पुलिस भी उपलब्ध रहेगी ताकि विवाद आदि की दशा में कार्रवाई हो सके। पैमाइश पूरी करने के बाद पत्थर नसब की कार्रवाई होगी और इसकी रिपोर्ट जियो टैगिंग के साथ डीएम कार्यालय को उपलब्ध करायी जाएगी।