सोसंवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शक्तिनगर एसएचओ के विरुद्ध सीएम को शिकायती पत्र भेजा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार 

सोसंवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शक्तिनगर एसएचओ के विरुद्ध सीएम को शिकायती पत्र भेजा

– लोकसेवक ने स्पीड पोस्ट लेने से किया इनकार, पत्र प्रेषक को वापस लौटाया

– एनसीएल खड़िया परियोजना में काम कर रही निजी कंपनी कलिंगा द्वारा की गई भर्ती की हो जांच: रोशन लाल यादव

सोनभद्र। सोनांचल संघर्ष वाहिनी(सोसंवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने शुक्रवार को शक्तिनगर एसएचओ के विरुद्ध मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम को भेजे पत्र में कहा है कि लोक सेवक होकर भी शक्तिनगर एसएचओ ने स्पीड पोस्ट को लेने से इनकार करते हुए प्रेषक को वापस लौटा दिया। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि निजी कंपनी से साठ गांठ कर सुविधा शुल्क लेकर भर्ती कराने में शामिल शक्तिनगर एसएचओ ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया है। एनसीएल खड़िया परियोजना में काम कर रही एक निजी कंपनी कलिंगा द्वारा एक हजार के ऊपर संविदा हेलफर और ड्राइवरों की भर्ती में संगठित संरक्षण प्राप्त तथा कथित गिरोह के द्वारा यहां के विस्थापित, प्रभावित और लोकल बेरोजगारों की भर्ती के नाम पर धड़ल्ले से युवाओं का दोहन किया जा रहा है। भर्ती घोटाले की जांच हो और संगठित गिरोह द्वारा अभी तक कराई गई भर्ती को निरस्त कर भर्ती की स्पष्ट गाइड लाइन बनाकर तीन दिन खुला कैंप लगाकर एक हजार में 80% विस्थापित, प्रभावित और लोकल बेरोजगारों की भर्ती सुनिश्चित की जाए।उन्होंने कहा है कि एनआईटी के समझौते के आधार पर एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली के चीफ जनरल मैनेजर द्वारा 10 जुलाई 2006 को स्पष्ट आदेश पारित किया गया है कि संविदा की समस्त भर्ती की 80 प्रतिशत विस्थापित, प्रभावित व लोकल बेरोजगारों की ही भर्ती सुनिश्चित हो। बावजूद इसके आदेश की अनदेखी कर चंद संगठित लोगों व एनसीएल खड़िया प्रबंधन की मिलीभगत से बाहरी लोगों की भर्ती सुविधा शुल्क लेकर बेरोकटोक की जा रही है। कहा कि अगर हुई भर्ती को निरस्त कर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी और उर्जांचल में बेरोजगारों की भर्ती का खेल खेल रहे संगठित लोग जल्द बेनकाब होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *