सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
नगला ऊधम सिंह नगर
आज नगला नगर पालिका क्षेत्र के गोलगेट स्थित प्रज्वल मेडिकल के सामने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगला की केशव शाखा और अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड के तत्वाधान मे निःशुल्क कानूनी सलाह का शिविर लगाया गया।
जिसमें आम जनता को कानूनी मामलों में निःशुल्क परामर्श दिया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केशव शाखा नगला और अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड के तत्वाधान में इस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बहुत से लोग अपनी कानूनी समस्याओं के समाधान को लेकर शिविर में मौजूद अधिवक्ताओं से मिले और उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसके बाद उन सभी लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिवक्ताओं ने अपनी सलाह दी।
इसको लेकर आज नगला नगर वासी बहुत ही उत्साहित दिखाई दिए हमने उनसे शिविर के बारे में भी जानने की कोशिश की तो लोगों ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से हमको निःशुल्क कानूनी परामर्श दिया गया जिसको लेकर हम बहुत परेशान थे हमारे पास अधिवक्ता की फीस देने के लिए भी पैसे नहीं थे लेकिन आज इस शिविर में मौजूद अधिवक्ताओं ने हमे हमारी समस्या से कैसे छुटकारा मिले उसके बारे में विस्तार से निःशुल्क जानकारी दी उसके लिए हम सभी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट करते हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केशव शाखा नगला का भी बहुत बहुत आभार प्रकट करते हैं जिनके प्रयास के कारण इस प्रकार के शिविर का आयोजन आज नगला में किया गया।
आज नगला में आयोजित इस शिविर में अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड के प्रांतीय मंत्री एडवोकेट संजय सिंह जी, अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के अध्यक्ष एडवोकेट डी डी गुणवंत जी उपाध्यक्ष एडवोकेट अनीता सक्सेना जी, महामंत्री एडवोकेट दुर्गेश मोहन शर्मा जी, मंत्री एडवोकेट रेनू तिवारी जी, एडवोकेट राजीव सक्सेना जी, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह बिष्ट जी एवं नगला नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 4 के सभासद सुनील रोहिल्ला जी मौजूद रहे।