विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: डायोड, वोल्टेज और अवरोधक का हल ढूंढ़ने उलझे परीक्षार्थी
जिले के आठ केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- कन्वर्जन और लाॅजिस्टिक वृद्धि से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देने में भी छूटे अभ्यर्थियों के पसीने पकवा इनार
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) -2025 जिले की आठ परीक्षा केंद्रों पर रविवार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा देकर बाहर निकले अधिकांश अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। वहीं कुछ अभ्यर्थियों के माथे पर चिंता की लकीरें झलक रहीं थीं। बातचीत में अभ्यर्थियों ने बताया कि कन्वर्जन, लाजिस्टिक वृद्धि, डायोड, वोल्टेज और अवरोधक से जुड़े सवालों ने उन्हें उलझाए रखा। इन प्रश्नों का उत्तर देने में समय लग गया।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) -2025 रविवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक उदित नारायण इंटर कॉलेज पडरौना, उदित नारायण पीजी कॉलेज पडरौना, हनुमान इंटर कॉलेज पडरौना, किसान इंटर कॉलेज साखोपार, बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर, बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज हाटा और श्री भगवान महावीर पीजी कॉलेज पावानगर समेत आठ कॉलेजों में बने परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। हालांकि, नेटवर्क कमजोर होने के चलते हनुमान इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र पर कुछ अभ्यर्थियों को बिना सत्यापन के ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दे दिया गया। परीक्षा समाप्त होने के बाद उनका सत्यापन कर केंद्र से छोड़ा गया।
4200 में 54 ने छोड़ी परीक्षा
एडीएम वैभव मिश्र ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 4200 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 54 परीक्षार्थियों ने परीक्षा
छोड़ दी। 4146 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पकवा इनार प्रतिनिधि के अनुसार बुद्ध इंटर कॉलेज और बुद्ध पीजी कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर कुल 984 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से बुद्ध इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह 472 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उनमें से छह अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर आए परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र कठिन होने की बात कही। हर कोई परीक्षार्थी प्रश्न पत्र में जटिल और उलझाऊ प्रश्न होने की बात कही।
भौतिकी के प्रश्न काफी कठिन थे। कन्वर्जन का प्रश्न हल करने में काफी दिक्कत हुई। ऐसे ही बायो के भी कुछ जटिल प्रश्न भी थे, जिन्होंने उलझाए रखा।
– इरफान अंसारी, कुबेरस्थान
प्रश्न पत्र में लाजिस्टिक वृद्धि का प्रश्न समझ में नहीं आ रहा था। ऐसे ही बायो और केमिस्ट्री के भी प्रश्न थे। इन प्रश्नों का उत्तर देने में कठिनाई हुई।
-श्रेया गुप्ता, दरगौली।
भौतिकी में डायोड में वोल्टेज का पता लगाने से संबंधित प्रश्न कठिन था। उसका जवाब देने में काफी समय लग गया। कार्बनिक रसायन के सवाल समझने में दिक्कत हुई।
विशाल मिश्र, ढाढ़ा
जीव विज्ञान के सवाल का सही विकल्प नहीं समझ पा रही थी। भौतिकी से जुड़े प्रश्न भी अधिक जटिल थे। इन प्रश्नों का जवाब देने में परेशानी हुई।
– माधवी चौबे, तुलसी कॉलोनी पडरौना।
कसया सीओ ने भ्रमण कर देखे सुरक्षा के इंतजाम
रविवार को जिले में आयोजित हुए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी-2025) के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण संचालन के लिए भारी पैमाने पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। कसया सीओ कुंदन वर्मा ने कसया सर्किल में आने वाले परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर वहां तैनात पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए।
जिले में बने सभी आठ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) 2025 संपन्न हो गई। नेटवर्क कमजोर होने की वजह से पडरौना शहर के हनुमान इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का केंद्र पर प्रवेश के दौरान थोड़ी-बहुत परेशानी हुई। प्रवेश के समय जिन अभ्यर्थियों का सत्यापन नहीं हो सका था। उनका परीक्षा समाप्त होने के बाद सत्यापन कराया गया है।
– वैभव मिश्र, एडीएम, वित्त एवं राजस्व, कुशीनगर।