सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
हल्द्वानी नैनीताल
हल्द्वानी- काठगोदाम : शहर में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। काठगोदाम थाना क्षेत्र के कॉलटेक्स इलाके में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 32 वर्षीय शोबन सिंह और 45 वर्षीय योगेंद्र बिष्ट के रूप में हुई है। दोनों युवक सिडकुल स्थित ब्रिटानिया फैक्ट्री में कार्यरत थे और ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। कॉलटेक्स के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट पहनने के बावजूद दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में मृत दोनों व्यक्तियों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।