BREAKING : (ऑपरेशन सिंदूर) भारत ने POK में 9 आतंकी ठिकानों पर दागी मिसाइलें, पहलगाम हमले का लिया बदला-Video

उत्तराखंड

सफल समाचार 

विक्रांत सिंह चौहान 

बुधवार की रात भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए।

भारतीय सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। ये वे अड्डे थे जहाँ से भारत के भीतर आतंकी हमलों की साजिशें रची जा रही थीं और जिन्हें सक्रिय रूप से अंजाम दिया जा रहा था। सेना ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी सैन्य संस्थानों को इस कार्रवाई में निशाना नहीं बनाया गया।

भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार की रात POK में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ पंजाब का बहावलपुर भी शामिल है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “थोड़ी देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया. कुल मिलाकर नौ जगहों को निशाना बनाया गया।

“हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-उग्र प्रकृति की रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।”

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में 3 पाक सैनिकों की मौत हुई है, जबकि 12 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मिसाइल हमले कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद जैसे संवेदनशील इलाकों में किए गए।

यह कार्रवाई 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि हमलावरों ने लोगों का धर्म पूछकर गोली चलाई थी। मृतकों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल था।

पहलगाम हमले की जिम्मेदारी पहले ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली थी, हालांकि बाद में संगठन इससे मुकर गया। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी गई है, जिसने 27 अप्रैल को जम्मू में मामला दर्ज किया।

भारत सरकार ने इस हमले के बाद सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के नागरिकों के 14 श्रेणियों के वीजा रद्द कर दिए। SAARC वीजाधारकों को 26 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश दिया गया था, जबकि मेडिकल और अन्य श्रेणियों के वीजाधारकों के लिए 27 और 29 अप्रैल की समयसीमा तय की गई थी।

इन जगह पर किया हमला

India hits 9 terrorist hideouts in Pak & PoK

Strike 1 & 2: Muzaffarabad

Strike 3: Bahawalpur

Strike 4: Kotli

Strike 5: Chak Amru

Strike 6: Gulpur

Strike 7: Bhimber

Strike 8: Muridke

Strike 9: Camp near Sialkot

इस बीच पाकिस्तान ने भारत की इस सैन्य कार्रवाई को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इसे “कायराना हमला” बताया और कहा कि पाकिस्तान इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। हालांकि, अभी तक नुकसान का स्पष्ट विवरण साझा नहीं किया गया है।

भारत के इस कदम को न सिर्फ आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है, बल्कि यह आने वाले दिनों में दक्षिण एशिया में बढ़ते तनाव का संकेत भी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *