अजीत राय
सफल समाचार बलिया
चोरी के दो बाइक बरामद साथ ही दो अभियुक्तों को किया पुलीस ने किया गिरफ्तार
सिकन्दरपुर(बलिया)थाना सिकन्दर पुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में सिकन्दर पुर पुलिस टीम ने चोरी की बाईकों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है बाद में थाने पर आमद कर दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया।
जानकारी के अनुसार उ.नि. शकील अहमद द्वारा मय फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर CBS पब्लिक स्कूल लिलकर के पास से 02 नफर अभियुक्तगण संजीव कुमार राजभर पुत्र रामजीत प्रसाद निवासी खटंगा थाना सिकन्दर पुर व प्रमोद कुमार राजभर पुत्र सुदर्शन राजभर निवासी बरमनिया थाना सिकन्दर पुर को गिरफ्तार किया गया जिन के कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल 1. TVS APACHE RTR रजिस्ट्रेशन नम्बर UP60AV1826 व 2. ग्लैमर रजिस्ट्रेशन नं. UP54AH6780 बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अपाची मोटरसाईकिल जिसका रजि.नं. UP60AV1826 को शिवकुटी मैरिज हाल थाना रसडा से चोरी किये थे तथा मोटरसाइकिल ग्लैमर रजि. नं. UP54AH6780 को सिधागर घाट पेट्रोल पम्प के पास से चोरी किये थे जिसे आज बेचने जा रहे थे कि आप लोगों के द्वारा पकड़ लिये गये ।
अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 133/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 318(4), 319(2) B.N.S. बनाम 1.संजीव कुमार राजभर 2. प्रमोद कुमार राजभर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय बलिया भेजा गया।