विधायक बेहड़ ने किच्छा विधानसभा के पंतनगर क्षेत्र में लगभग 35 लाख की लागत के 8 विकास कार्यों का किया उद्घाटन

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार 

विक्रांत सिंह चौहान 

पंतनगर ऊधम सिंह नगर 

किच्छा। विधायक तिलक राज बेहड़ ने पंतनगर क्षेत्र में अपने विधायक निधि से कराए गए लगभग 35 लाख के कार्यों का उद्घाटन किये इसके तहत पंतनगर के एन ब्लॉक में भगवत के घर से जयकुमार के घर तक सी०सी० सड़क कार्य लागत 4.52 लाख, पंतनगर के एन ब्लॉक में कांति के घर से सुरेंद्र के घर तक सी०सी० सड़क लागत 4.51 लाख,पंतनगर के एन० ब्लॉक के लेबर शैड एवं झोपड़ी क्षेत्र में शौचालय एवं स्नान लागत 5.72 लाख,पंतनगर के इंद्रा कालौनी में शीला के घर से धर्मवीर के घर तक सी०सी० सड़क का निर्माण कार्य -4.99 लाख,पंतनगर के इंद्रा कलौनी में ओमप्रकाश के घर से हरेंद्र के घर होते हुए गणेश के घर तक सी०सी० सड़क का निर्माण कार्य लागत 3.19 लाख,पंतनगर के इंद्रा कलौनी में किशोर के घर से जयराम के घर होते हुए महेश के घर तक सी०सी० सड़क का निर्माण कार्य लागत -3.39 लाख,पंतनगर के इंद्रा कलौनी में रामविलास के घर से मनोज के घर होते हुए हरीश के घर तक सी०सी० सड़क का निर्माण कार्य लागत 3.98 लाख,पंतनगर के एस० ब्लॉक में बेनी में कमल के घर से सुरेश के घर तक सी०सी० सड़क लागत 4.52 लाख कार्यो के उदघाटन समस्त कार्यकर्ताओं व क्षेत्र वासियों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर व फीता काट कर किया|

इस दौरान विधायक बेहड़ ने कहा कि पंतनगर क्षेत्र जो कि पंतनगर यूनिवर्सिटी के आधीन आता है जिस कारण यहाँ की आन्तरिक सड़के बनाने का अधिकार केवल पंतनगर यूनिवर्सिटी के पास ही है और यूनिवर्सिटी के खराब हालात और सरकारों की अनदेखी के कारण यहाँ की आन्तरिक सड़कों का निर्माण पिछले लगभग 20 वर्षो से नहीं हो सका है जिसकी आवाज लगातार उन्होंहे विधानसभा सत्र के दौरान उठायी है | तथा उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को किच्छा विधानसभा से भेजी गयी 10 महत्वपूर्ण योजनाओं में से 1 योजना पंतनगर की आन्तरिक सड़कों का निर्माण करने की थी जिसकी वित्तीय स्वीकृति भी जल्द मिल सकती है.वे अपनी विधायक निधि से भी जो पंतनगर क्षेत्र में विकास कार्य करा सकते है वे पूर्ण करा रहे है आज 35 लाख की लागत से निर्मित 8 विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है इनकी मांग यहाँ के स्थानीय नागरिको द्वारा की गयी थी | इससे पूर्व समस्त पंतनगरवासियों ने विधायक तिलक राज बेहड़ का उनके अपने-अपने बूथ में पहुंचने पर फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया तथा विधायक बेहड़ का विकास कार्य कराये जाने हेतु धन्यवाद किया |

इस दौरान इंटक यूनियन जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह, राजेश प्रताप सिंह,जगदीश कुमार,राजेश कुमार, लवकुश शर्मा,गुरप्रीत,मुस्लिम अंसारी,महेश राम, हरी ओम चौहान,हरिकेश, राजेंद्र,दानिश मलिक आदि लोग उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *