सोशल मीडिया पर कड़ी नजर — MCMC द्वारा 24×7 निगरानी,फर्जी खबरों पर सख्त कार्रवाई

उत्तराखंड

सफल समाचार 

विक्रांत सिंह चौहान 

उत्तराखंड 

देश की सुरक्षा, सामाजिक सौहार्द्र एवं जनभावनाओं की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा जनपद चंपावत में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (MCMC) का गठन किया गया है। इस समिति का उद्देश्य भ्रामक समाचारों, फर्जी सूचनाओं तथा प्रोपेगेंडा आधारित कंटेंट के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाना है।

समिति समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित हो रही सूचनाओं की सतत निगरानी कर रही है। जिला आपदा परिचालन केंद्र में 24×7 सक्रिय रहकर यह समिति जनपद में प्रसारित होने वाले समाचारों, डिजिटल कंटेंट और प्रचार माध्यमों की गहन समीक्षा कर रही है।

समिति द्वारा नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी खबर या सूचना को बिना पुष्टि अथवा प्रमाणिकता के शेयर न करें। असत्य, भ्रामक अथवा अफवाह फैलाने वाली खबरों को प्रसारित या फारवर्ड करने से बचें। ऐसी गतिविधियाँ न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र को भी प्रभावित कर सकती हैं।

यदि कोई भी सूचना देश की एकता, अखंडता अथवा सार्वजनिक शांति को प्रभावित करने वाली पाई जाती है, तो उस पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी। समिति का उद्देश्य है कि जनमानस तक केवल सत्य, प्रमाणित एवं जिम्मेदार सूचना ही पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *