विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: दीनदयाल हॉस्पिटल के संचालक पर दर्ज होगा केस
पडरौना। मरीजों को ठगने के मामले में जांच के बाद छह अस्पतालों में कमियां मिली थीं। इसके बाद सीएमओ कार्यालय की ओर से अस्पताल संचालकों को 25 दिन पूर्व नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। इसमें सिर्फ तमकुहीराज के दो अस्पताल संचालकों ने अभी तक जवाब दिया है, बाकी अस्पताल संचालक चुप्पी साधे हुए हैं
वहीं सीएमओ ने कसया में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित निजी अस्पताल के संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराने का आदेश कसया सीएचसी अधीक्षक को दिया है।
दो माह पूर्व एक स्टिंग ऑपरेशन पडरौना के चार, कसया के एक और तमकुहीराज के एक अस्पताल मैं बिहार पडरौना और गोरखपुर तक मरीजों को दलालों के माध्यम से कमीशन देकर खरीद करने का मामला सामने आया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वॉयरल होने के बाद तत्कालीन डीएम ने पडरौना, कसया और तमकुहीराज के एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया। कृष्णा ट्रामा सेंटर, न्यू सिटी हब छावनी, कसया के दीनदयाल हॉस्पिटल, तमकुहीराज के फरहान हास्पिटल समेत छह अस्पतालों की जांच अभी भी जारी है।
इसमें दीनदयाल हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन तक नहीं जो हाईवे के किनारे कसया में संचालित हो रहा है। जांच रिपोर्ट के बाद सीएमओ कार्यालय की ओर से सभी अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, अभी तक सिर्फ फरहान हास्पिटल और न्यू सिटी हब अस्पताल के संचालक की ओर से जवाब दिया गया है, बाकी अस्पताल संचालकों की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा सका है। वहीं सीएमओ ने कसया के दीनदयाल अस्पताल के संचालक पर केस दर्ज कराने के लिए कसया सीएचसी अधीक्षक मारकंडेय चतुर्वेदी को आदेश दिया है।