सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
पंतनगर ऊधम सिंह नगर
पाकिस्तानी सेना अपने मरे हुए सैनिकों की लाशों को गधे से ढोकर ले जा रही हैं।
बद से बद्तर हालत हो गई पाकिस्तान की।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पाकिस्तान की सैन्य और व्यवस्थागत विफलताओं की पोल खुल गई। वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए सैनिकों के शव को गधे पर ले जाया जा रहा है।
पाक सैनिकों की खुल गई पोल
वायरल हो रहे इस वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते है कि पाकिस्तान की सेना के पास युद्ध में मारे गए अपने सैनिकों को सम्मानजनक विदाई देने के लिए भी पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। वीडियो में एक अन्य पाकिस्तानी सैनिक खुद गधे की रस्सी पकड़कर उसे आगे ले जा रहा है, जबकि शव को गधे की पीठ पर लादा गया है। यह दृश्य पाकिस्तान की सैन्य व्यवस्था की विफलता को भी उजागर करता है। एक ओर जहां पाकिस्तान खुद को क्षेत्रीय शक्ति कहता है, वहीं दूसरी ओर उसके पास अपने सैनिकों को अंतिम विदाई देने के लिए भी पर्याप्त संसाधन नहीं हैं।
35 से 40 पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए
भारतीय सेना ने बताया कि, पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान 35 से 40 पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए। साथ ही सेना ने यह भी कहा कि उसका काम आतंकवाद को खत्म करना था न कि सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान पहुंचाना।
पाकिस्तान में ये एयरबेस हुए तबाह
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान में स्कार्दू एयरबेस, चकलाला एयरबेस, मुरीदके एयरबेस, सियालकोट एयरबेस, पसरूर एयरबेस, सरगोधा एयरबेस, चुनियां एयरबेस, रफीकी एयरबेस, रहीमयार खान एयरबेस, जैकोबाबाद एयरबेस, सुक्कुर एयरबेस, भोलारी एयरबेस तबाह हो गए।