सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
शांतिपुरी ऊधम सिंह नगर
बड़ी खबर 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की ट्रेन से कटकर हुई मौत।
मौके पर पंतनगर थानाध्यक्ष श्री सुंदरम शर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद।
ऊधम सिंह नगर। थाना पंतनगर अंतर्गत शांतिपुरी रेलवे बैरियर पर आज सुबह करीब 10:40 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। बरेली से लालकुआं की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
मृतक की पहचान और पृष्ठभूमि
मृतक बुजुर्ग महिला का नाम राधा देवी (85 वर्ष) पत्नी कमल अधिकारी, निवासी कोटद्वार, उत्तराखंड बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, राधा देवी दो दिन पहले ग्रामसभा जवाहर नगर स्थित अपनी बहन के घर रिश्तेदारी में आई थीं। आज सुबह वह अपने घर कोटद्वार वापस जाने के लिए निकली थीं।
दुर्घटना का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शांतिपुरी रेलवे बैरियर पर फाटक बंद था। राधा देवी ने बंद फाटक को पार करने की कोशिश की। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। इसी दौरान बरेली से लालकुआं की ओर जा रही ट्रेन आ गई और महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। घटना में बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पंतनगर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। थानाध्यक्ष श्री सुंदरम शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुरक्षा में चूक या लापरवाही?
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे फाटक पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है, लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रेलवे फाटक बंद होने पर कोई भी व्यक्ति उसे पार करने की कोशिश न करे।
परिजनों में शोक
हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। रिश्तेदार और स्थानीय लोग शोकाकुल हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और घटना के सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।
सावधानी बरतें
पुलिस ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि रेलवे फाटक बंद होने पर किसी भी स्थिति में फाटक पार करने का प्रयास न करें। यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।