सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
हल्द्वानी नैनीताल
हल्द्वानी में हाई स्कूल का छात्र प्रिंस जो तीनपानी क्षेत्र पुरानी आईटीआई बरेली रोड अंबा बिहार का रहने वाला है। अपने घर से लापता है। महृषि स्कूल में हाईस्कूल के छात्र प्रिंस को तलाशने मे पुलिस भी जुटी हुई है। लेकिन 13 मई से लापता छात्र की अभी कोई जानकारी हाथ नही लग पाई है।
छात्र के पिता सतीश खुल्बे ने प्रिंस तक अपनी बात पहुंचाई है कि बेटा तुम 10th एग्जाम में पास हो गए हो घर में सभी लोग तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं प्लीज जल्दी से घर आ जाओ ।
सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आने से पहले 13 मई की सुबह घर से निकले प्रिंस को लेकर छात्र के माता-पिता और परिजन बेहद परेशान हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी गुहार लगाई जिसको भी प्रिंस के बारे में पता चले वह उसकी सूचना हमको जरूर पहुंचाएं।
परिजनों ने अनुरोध किया है की प्रिंस की खोज खबर निकालने में आप सब हमारी मदद करें और किसी भी तरह की जानकारी मिले तो परिजनों या पुलिस को जरूर दें ।
प्रिंस की जानकारी मिलने पर आप इन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं।
8449122333 / 8755108090