सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
लालकुआं नैनीताल
उत्तराखंड के दो सितारे परिणय सूत्र में बंधे: बबल्स आर्टिस्ट रोबो विक्रम पहाड़ी और यूट्यूबर निकिता बोरा ने रचाई शादी।
लालकुआं 17 मई – उत्तराखंड की कला और संस्कृति के दो चमकते सितारे, भारत के पहले बबल्स आर्टिस्ट विक्रम सिंह उर्फ रोबो विक्रम पहाड़ी और प्रसिद्ध यू ट्यूबर निकिता बोरा, 17 मई को परिणय सूत्र में बंध गए।
विक्रम सिंह: उत्तराखंड की शान
पिथौरागढ़ के ग्राम पोखरी निवासी विक्रम सिंह रोबो ने अपनी अद्भुत कला से न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनके पिता रमेश सिंह और माता तुलसी देवी के इस होनहार बेटे ने बबल्स आर्ट के क्षेत्र में इतिहास रचकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।
निकिता बोरा: कुमाऊंनी लोक संस्कृति की सजीव पहचान
दूसरी ओर, निकिता बोरा, जो नैनीताल जिले की लालकुआं तहसील के ग्राम बिंदुखत्ता की रहने वाली हैं, उत्तराखंड की मशहूर यू ट्यूबर हैं। उनके पिता सूरज सिंह बोरा और माता सुनीता बोरा की बेटी निकिता ने कुमाऊंनी पहनावे और लोकगीतों के माध्यम से पूरे उत्तराखंड का दिल जीत लिया है। उनकी वीडियोज पहाड़ की संस्कृति और परंपराओं से लोगों को जोड़े रखने का संदेश देती हैं।
शादी में लोक संस्कृति की झलक
विवाह समारोह में उत्तराखंड के लोक गायक गोविंद सिंह दिगारी ने अपनी मधुर आवाज से समां बांध दिया। उनके कुमाऊंनी गीतों ने समारोह में आए मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथी कलाकारों के साथ प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सफल समाचार उत्तराखंड की ओर से शुभकामनाएं
सफल समाचार उत्तराखंड की टीम की ओर से रोबो विक्रम सिंह पहाड़ी और निकिता बोरा को उनके सुखद वैवाहिक जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। उत्तराखंड की इन दो महान हस्तियों का मिलन प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।