सफल समाचार
विक्रांत सिंह चौहान
नगला ऊधम सिंह नगर
नगला नगर पालिका में मच्छर मारने की धुआं मशीन बेअसर, हाथ वाली मशीन से धुआं लगाने की मांग
नगला नगर पालिका में मच्छरों से निजात पाने के लिए धुआं मशीन का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह तरीका प्रभावी नहीं है। दरअसल, हाइवे के दोनों तरफ बस्ती बसी हुई है, जबकि नगर पालिका कर्मचारी धुआं मशीन से केवल हाइवे पर ही धुआं छोड़ते हैं। इस कारण से मच्छर प्रभावित क्षेत्रों में कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मशीन से धुआं केवल सड़क पर ही लगता है, जबकि मच्छरों का प्रकोप मुख्य रूप से घरों और बस्तियों के भीतर है। लोगों ने मांग की है कि हाथ वाली मशीन से घर-घर जाकर धुआं लगाया जाए, ताकि मच्छरों का प्रभाव कम हो सके।
नगरवासियों ने इस मामले में पालिकाध्यक्ष सचिन शुक्ला जी से अपील की है कि वे इस समस्या का संज्ञान लें और प्रभावी कदम उठाएं। लोगों का कहना है कि मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, ऐसे में ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है।
नगरपालिका से उम्मीद की जा रही है कि वे हाथ वाली मशीनों का उपयोग कर घरों में धुआं लगाकर मच्छरों से निजात दिलाने का प्रयास करेंगे।