सफल समाचार
सोन संगीत फाउंडेशन द्वारा 25 मई को काव्य गोष्ठी का किया गया है आयोजन
– कई नामचीन कवि- कवयित्रियों का होगा अभिनन्दन
– रॉबर्ट्सगंज कचहरी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में होगा कार्यक्रम
फोटो: सोन संगीत फाउंडेशन सोनभद्र के निदेशक सुशील मिश्रा व शहीद स्थल करारी सोनभद्र के निदेशक प्रद्युम्न त्रिपाठी।
सोनभद्र। सोन संगीत फाउंडेशन सोनभद्र के निदेशक सुशील कुमार मिश्रा के सौजन्य से रॉबर्ट्सगंज कचहरी स्थित हनुमान मंदिर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन 25 मई को शाम पांच बजे से आयोजित किया गया है। जिसमें कई नामचीन कवि-कवयित्रियों का अभिनंदन होगा व कविता से राष्ट्र आराधना होगी। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार चौबे एडवोकेट व संचालन अशोक तिवारी एडवोकेट करेंगे। वहीं काव्य गोष्ठी का संयोजन प्रदुम्न त्रिपाठी एडवोकेट निदेशक शहीद स्थल करारी सोनभद्र करेंगे। जिसमें कौशल्या कुमारी चौहान, दिव्या राय, दिलीप सिंह दीपक, प्रभात सिंह चंदेल, दिवाकर मेघ, दयानंद दयालू, धरमेश चौहान एडवोकेट का काव्य पाठ होगा। उक्त आशय की जानकारी साहित्यकार प्रदुम्न त्रिपाठी ने दी है।