देश विदेश
जापान
महज चावल पर टिप्पणी से जनता हो गई नाराज तो कृषि मंत्री ने दे दिया इस्तीफा, अब संकट में सरकार!
क्या आप यकीन करेंगे कि कोई मंत्री अपने बयान के लिए इस्तीफा दे दे? वह भी चावल पर बयान के लिए? भारत में भले यह संभव न हो, मगर जापान में है. जी हां, जापान के कृषि मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी गलती बस इतनी थी कि उन्होंने चावल को लेकर एक टिप्पणी कर दी थी. उनकी चावल की टिप्पणी को अनुचित बताया गया. लोग उनकी चावल वाली टिप्पणी से नाराज हो गए थे.
जापान के उस कृषि मंत्री का नाम है तकु एतो. उन्होंने जनता की नाराजगी को देखते हुए अपना इस्तीफा दे दिया. तकु एतो ने बताया कि जापानी प्राइम मिनिस्टर शिगेरु इशिबा ने उनका इस्तीफा स्कीकार कर लिया है. अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर वह टिप्पणी क्या थी, जिसके कारण कृषि मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा?
कृषि मंत्री की टिप्पणी क्या थी
दरअसल, जापान में अभी महंगाई चरम पर है. ऐसे माहौल में चावल पर दिया बयान ही मंत्री जी के लिए जी का जंजाल बन गया. उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने समर्थकों की ओर से दिए गए तोहफों की वजह से कभी चावल नहीं खरीदना पड़ा. उनके इसी बयान पर उस समय बवाल मच गया जब देश में चावल की कमी और आसमान छूती कीमतों से उपभोक्ता जूझ रहे हैं.
अब संकट में इशिबा सरकार
एक्सपर्ट्स की मानें तो एतो की इस गलत बयानी और इस्तीफे से इशिबा सरकार को और भी ज़्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. उनकी सरकार पहले ही अल्पमत में है और जनता का समर्थन भी कम होता जा रहा है.