नगला नगर पालिका क्षेत्र में पहली ही बारिश ने खोली पोल, जलभराव से जनता परेशान

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार 

विक्रांत सिंह चौहान 

नगला ऊधम सिंह नगर 

नगला नगर पालिका क्षेत्र में पहली ही बारिश ने खोली पोल, जलभराव से जनता परेशान।

नगला। जैसे ही क्षेत्र में पहली बारिश हुई, नगला नगर पालिका क्षेत्र जलभराव की चपेट में आ गया। खासतौर पर वार्ड नंबर 5 पॉकेनाल, वार्ड 6 नगला बाईपास और वार्ड 4 स्थित गोलगेट क्षेत्र में हालात बेहद खराब हो गए। वहां खड़ी गाड़ियों के पहिए जलभराव में डूबे हुए नजर आए और पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका परिषद की ओर से बारिश से निपटने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। नाली के निर्माण का कार्य भी अधर में लटका हुआ है  जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इसके चलते बारिश का पानी सड़क और मकानों, दुकानों में भर गया, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

स्थिति यह है कि पालिका कर्मचारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं और लोगों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका से उन्हें विकास कार्यों की उम्मीद थी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सचिन शुक्ला जी भी कोई उचित कार्यवाही करते नजर नहीं आ रहे हैं जिस कारण से नगर वासियों की उम्मीद भी टूटती नजर आ रही है।

नगर वासियों के अनुसार लोगों में इसको लेकर रोष व्याप्त होने लगा है क्योंकि जनवरी 2025 की शुरुआत में निकाय चुनाव होने के बाद नगला नगर पालिका का बोर्ड गठन हुआ, भारी मतों से एकतरफा जीत नगला वासियों ने अध्यक्ष श्री सचिन शुक्ला को दिलवाई थी जिसके बाद से जनता में पालिका को लेकर बहुत ही उत्साह था और पालिका अध्यक्ष श्री सचिन शुक्ला के मैनिफेस्टो में प्रमुख रूप से सबसे पहले नगला का नियमितीकरण, नगला में नाले का निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगाने का वादा प्रमुखता से किया गया था लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं, क्योंकि इसमें से अभी तक एक भी कार्य धरातल पर होता नजर नहीं आ रहा है।

जनता का सभासदों से कहना है कि क्या हम केवल पालिका के टैक्स ही देने के लिए है क्योंकि पालिका द्वारा कोई कार्य न करते हुए सिर्फ और सिर्फ दोहन ही किया जा रहा है। कूड़े के कलेक्शन के नाम पर विकास कार्य दिखाया जा रहा है जबकि पालिका की तरफ से होने वाले केवल एक मात्र कूड़ा कलेक्शन के कार्य से भी जनता संतुष्ट नहीं है। जिसका प्रमाण आप सभी ने हमारे लाइव शो नगला की आवाज में देखा था किस तरह नगला वासी कूड़े की गाड़ी और सफ़ाई ठेकेदार के कार्यों की लेट लतीफी और लापरवाही के बारे में बात कर रहे थे। 

 आगे आने वाले बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए नगर वासी बहुत ही चिंतित नजर आ रहे हैं आपको बताते चले कि पहले नगला न ग्राम पंचायत और न नगर पंचायत में था जिसकी वजह से कोई विकास कार्य यहां नहीं हो पाते थे लेकिन चूंकि अब नगला नगर पालिका बन चुका है तो जनता को पालिका से बहुत सी आशाएं हैं। वार्डो के सभासद भी जनता को सिर्फ आश्वासन देते दिखाई दे रहे हैं।

 नगला में लगभग सभी वार्डों में यही स्थिति बनी हुई है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर नगर पालिका विकास कार्यों की शुरुआत कब करेगी? जनता का धैर्य अब जवाब देने लगा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *