हल्द्वानी: नंधौर नदी में अचानक आया पानी, मचा हड़कंप—मजदूरों ने दौड़कर बचाई जान, कई डंपर फंसे,

उत्तराखंड नैनीताल

सफल समाचार 

विक्रांत सिंह चौहान 

हल्द्वानी नैनीताल 

हल्द्वानी। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नंधौर नदी में शनिवार को अचानक पानी आ गया, जिससे नदी में खनन कार्य में लगे मजदूरों और वाहन चालकों के बीच अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों ने जान बचाने के लिए दौड़ लगाई, जबकि खनन में लगे कई डंपर और मशीनें नदी के बीच ही फंस गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी में पानी का बहाव इतनी तेजी से बढ़ा कि खनन क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों को कुछ समझ में ही नहीं आया। मजदूरों और वाहन चालकों ने किसी तरह जान बचाकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने में सफलता पाई।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब अचानक पानी का बहाव तेज हुआ। खनन क्षेत्र में काम कर रहे लोगों ने आनन-फानन में अपने वाहनों को बाहर निकालने की कोशिश की। कुछ डंपर तो समय रहते बाहर आ गए, लेकिन कई वाहन तेज बहाव के कारण पानी में ही फंस गए। बताया जा रहा है कि कुछ डंपर आंशिक रूप से डूब भी गए हैं।

हालांकि, किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटना ने नदी किनारे हो रहे अवैध खनन पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंची हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *