सफल समाचार
ओबरा में खुला श्री खाटू श्याम आयुर्वैदिक हेल्थ सेंटर
ओबरा। नगर के वी आई पी रोड पर अग्रवाल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में प्रथम तल पर श्री खाटू श्याम आयुर्वैदिक हेल्थ सेंटर का उद्घाटन हुआ। जहां पर आयुर्वेदिक उत्पादों से चिकित्सा उपचार की जाएगी। आयुर्वेद पद्धति सदियों से विश्वसनीय रही है।ओबरा नगर में भी आयुर्वेद पद्धति से सभी प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा जहां पर अनुभवी डाक्टर की देखरेख में स्वास्थ्य चिकित्साएं बहाल होगी। इस मौके पर ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी एवं प्रतिनिधि श्रवण पासवान, भाजपा नेता उमेश पटेल, समाजसेवी जल पुरुष रमेश सिंह यादव, सुशील गोयल ,पवन जिंदल, जगविंदर अग्रवाल, वीरु गोयल,महेश अग्रहरी , अरविन्द सोनी,अमित गुप्ता वार्ड सभासद ,नीलू आदि नगर के तमाम प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।