सोनभद्र के रजत पाण्डेय को लोकसभा अध्यक्ष ने किया स्वर्ण पदक से सम्मानित

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

चोपन-हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय का 6 वाँ दीक्षांत समारोह दिन मंगलवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला उपस्थित रहे। ओम बिरला के हाथों स्नातक, परास्नातक, एम.फिल और पी.एच.डी. के 2670 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधियां दी गयी। उपाधि पाकर छात्र-छात्राएँ अति उत्साहित नजर आए। इन्हीं में से छात्र रजत पाण्डेय ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय से एम.फिल में स्वर्ण पदक व उपाधि हासिल करके ना केवल विश्वविद्यालय का बल्कि पूरे सोनभद्र जिले का नाम रोशन किया है।

यह जानकारी मिलने पर परिवारजनों, मित्रों एवं अध्यापकों ने खुशी व्यक्त की है।रजत सोनभद्र के अवकाश नगर, चोपन के एक ऐसे माहौल से आए है जहाँ शिक्षा के प्रति अनुशासन काफी सख्त है। रजत के पिता जी अमरेश चंद्र पाण्डेय चोपन में रेल कर्मचारी इंटरमीडिएट कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य रहे हैं। ऐसे में अपनी पढ़ाई के प्रति वे शुरू से ही सजग रहे। स्वर्ण पदक हासिल करने का पूरा श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता एवं अपने गुरु पं. श्रीराम शर्मा आचार्य को दिया है। वर्तमान में रजत पाण्डेय देव संस्कृति विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार के पी.एचडी शोधार्थी हैं।देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या, प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या एवं मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने सभी छात्रों को आगामी जीवन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कुलपति शरद पारधी, कुलसचिव बलदाऊ देवांगन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रांगण में पुरातन विद्यार्थियों व उनके परिवार के सदस्यों संग अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों में उत्साह देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *